फोटो—हिमक्रीडा केन्द्र औली मे स्नो स्कूटर की ट्राइल लेते गृह राज्य मंत्री रिजजू।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजजू ने कहा कि आईटीबीपी के हिमबीर कठिन परिस्थितियों मे हिमाच्छादित चैकियो मे तैनात रहते हुए देश की सीमाओ की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। वे भारत-चीन सीमा पर तैनात हिमबीरो से भी भेंट करंेगे। औली मंे स्नो स्कूटर की सवारी की और जमकर स्कीइंग भी की।
गृह राज्य मंत्री विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली प्रवास पर जाने से पूर्व रोप वे मे पत्रकारो से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि औली मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी द्वारा संचालित है और यहाॅ के कुशल एव दक्ष पर्वतारोही व स्कीयर्स देश भर के पुलिस बलो के साथ अन्य सैन्य बलो को भी प्रशिक्षण देकर उन्है देश की सुरक्षा के लिए मजबूत करते है। उन्होने कहा कि आईटीबीपी के हिमबीर कठिन परिस्थितियों मे बर्फ से ढकी अग्रिम चैकियों मे तैनात रहकर देश की सीमा सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है। कहा कि वे कल-आज भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात हिमबीरो से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई करेगे। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के सथ आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल भी मौजूद थे।
रोप-वे से औली पंहुचने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रिजजू का पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक जीएस चैहान, आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सेनानी विक्रातं थपलियाल, पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी कमल भारद्वाज सहित अनेक अधिकारी ने उनकी आगवानी की।
औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानो पर आईटीबीपी की केन्द्रीय स्कीइंग टीम, ट्रैनिज एव महिला हिमबीरो ने स्कीइंग के हैरतअंगेज करतब दिखाए। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्नो स्कूटर की ट्राइल लेने के बाद औली की हसीन वादियों मे स्कीइंग भी किया। औली मे मीडिया से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री ने कहा कि आईटीबीपी के जवानो ने जिस प्रकार से स्कीइंग के डेमोस्ट्रेशन किया है वह काबिले तारीफ है। और विशेष परिस्थितियों मे स्कीइंग के माध्यम से भी अपनी सीमाओ की रक्षा, व पैट्रोलिंग के दौरान किसी कर्मी के घायल व स्वास्थ्य खराब होने के दौरान स्कीइंग करते हुए कैसे सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया जा सकता है। यह सब करने की कला हिमबीरो मे होती है। और यह सब आईटीबीपी के प्रशिक्षण संस्थान औली मे कुशल व दक्ष प्रशिक्षको की निगरानी मे सिखाया जाता है।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान के क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष ने केवल आईटीबीपी के हिमबीरो को ब्लकि देश के अन्य पुलिस बलो के साथ वायुसेना व नौसेना के जवानो को भी स्कीइंग, पर्वतारोहण, व रीवर राफिटंग का प्रशिक्षण देते है। बताया कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दर्जनो हिमबीर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर स्कीइंग के क्षेत्र मे उम्दा प्रदर्शन कर चुके है तो दुनिया की सबसे ऊची चोटी फतह करने मे कामयाबी हासिल की है।