डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री अरविंदो सोसाइटी और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (सहयोग समझौता) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता विशेष शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने के उद्देश्य से किया गया। श्री अरविंदो सोसाइटी, भानियावाला देहरादून केंद्र में एमओयू हुआ है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओम प्रकाश सिंह नेगी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उनके साथ डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल, प्रमुख विशेष शिक्षा, और सौरव सुयाल, कोऑर्डिनेटर – विशेष शिक्षा भी उपस्थित थे। श्री अरविंदो सोसाइटी की ओर से सम्भ्रांत शर्मा जी (चेयरपर्सन, अरविंदो सोसाइटी) और डॉ राजेश नैथानी (वरिष्ठ सलाहकार), ने अपनी उपस्थिति और विचारों से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। देहरादून केंद्र की पूरी टीम ने इस अवसर पर सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। यह एमओयू उत्तराखंड में विशेष और मूल्य-आधारित शिक्षा को अधिक समावेशी, सुलभ और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक मजबूत साझेदारी की शुरुआत है।