रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि सचिन पाटिल 47 वर्ष निवासी मुंबई जो केदारनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे, लिनचोली के पास उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लिनचोली स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण डॉक्टरों द्वारा तत्काल हायर सेंटर हेतु रेफर करने को कहा गया।
इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सचिन पाटिल को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।