रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती ने नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिल जुल कर प्रयास करने की अपील की। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में स्वच्छता सप्ताह के तहत आयोजित एक गोष्ठी में अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा कि तमाम बिमारियों की मुख्य कारण अस्वछता हैं।इन बिमारियों से निपटने के लिए हमें अपने घरों के साथ ही अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना होगा।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग,अलग रखने एवं नगर पंचायत के सफाई वाहन में भी अलग-अलग डालने एवं सिंगल यूजर प्लास्टिक का प्रयोग नही करने की अपील की। इस मौके पर नगर पंचायत कर्मचारी,रजनी उनियाल देवेश्वरी, केसर सिंह, विनोद बिष्ट,महेश, प्रकाश रॉबिन, महावीर, सुरेंद्र राजेंद्र हर्षवर्धन सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह, प्रकाश चंदोला, राजेंद्र गुसाईं,सभासद कृष्णपाल गुसाईं ,सीमा देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर नगर के होटल स्वामियों,व्यवसाईयों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे जिसमें अवगत कराया गया कि गीला कूड़ा सूखा कूड़ा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों का प्रयोग करने हेतु जागरूक कराया गया