
फोटो-
01- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंन्द जी महाराज
02- एसडीएम को ज्ञापन देते हुए भाजपा कार्यकर्ता
प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ /जोशीमठ। भू-वैकुठं श्रीबदरीनाथ धाम में बकरीद पर नमाज पढ़ने का मामला तूल पकडता जा रहा है। पुलिस ने महामारी एक्ट से संबधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया तो धर्माचार्यों ने आस्था पर ठेस पंहुचाने का मुकदमा दर्ज कर गैर हिन्दुओं को बदरीनाथ से बाहर करने की मांग की।
विहिप पदाधिकारियों को बदरीनाथ जाने से रोका गया।
सनातन धर्म के आस्था के प्रतीक विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम श्रीबदरीनाथ में ईद के मौके पर नमाज पढे जाने का मामला तूल पकडता जा रहा है।, बदरीनाथ मंे नमाज पढने की सूचना पर बामणी गाॅव व बदरीनाथ के लोगांे ने इसका पुरजोर विरोध तो किया ही, हिन्दु संगठनांे ने भी बदरीनाथ पंहुचकर जोरदार विरोध दर्ज किया। इस बीच विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारी जो बदरीनाथ पहंुचकर घटना की विस्तृत जानकारी व आस्था पर चोट पहंुचाने वाले लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराआंे में मुकदमा कराए जाने की मांग को लेकर बदरीनाथ जाना चाहते थे लेकिन उन्हें पांडुकेश्वर से वापस कर दिया गया। विहिप पदाधिकारियों ने तहसील पहंुचकर एसडीएम से अपना विरोध दर्ज किया।
विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, प्रांन्त मंत्री पवन राठौर आदि ने कहा कि मुसलमान बदरीनाथ धाम मे पंहुचकर नमाज पढ सकता है, लेकिन हिन्दुओ के आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ के धाम मे जाने से हिन्दुओ को ही रोका जा रहा है, जो सरासर गलत है, इसका पुरजोर विरोध किया जाऐगा।
इधर ज्योर्तिमठ व द्वाकरा के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंन्द के शिष्य दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंन्द जी महाराज ने बदरीनाथ धाम मे नमाज पढे जाने पर आक्रोष ब्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म के इस पावन धाम मे आखिर यह कैसे संभव हो गया कि कोई दूसरे धर्म को मानने वाला वहाॅ पंहुचकर इबादत कर सके। उन्होने कहा कि ईद पर सामूहिक नमाज पढी गई और जिसमे अजान भी होती, है, इस दौरान इबादत करने वाला कहता है कि मै गवाही देता हूॅ अल्लाह के अलावा और कोई पूज्य नही है, और मुसलमानो ने बदरीनाथ धाम मे बैठकर यह सब कह दिया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने कहा कि मक्का मे 40किमी पहले वैरियर लगाकर हिन्दुओ के प्रवेश को रोका जाता है, और सत्य सनातन धर्म के इस पावन धाम मे मुस्लिम नमाज तक पढ लेते है, उन्होने बदरीनाथ व बामणी गाॅव के लेागो द्वारा इस कृत्य का विरोध करने के लिए उनका आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि बदरीनाथ धाम मे इस प्रकार का दुस्साहस करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा आपदा अधिनियम की मामूली धाराओ मे एफआईआर दर्ज हुई जो सरासर गलत है, उन्होने कहा कि इनके खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पंहुचाने का मुकदमा दर्ज करते हुए बदरीनाथ की धरती से इन्है बाहर किया जाना चाहिए।
दूसरी ओर बदरीनाथ मे नमाज पढे जाने के मामले मे जोशीमठ मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मर्यादा व परंपराओ पर ठेस पंहुचाने वालो के खिलाफ सख्त से सख्ता कार्यवाही करते हुए बदरीनाथ मे रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगो का सत्यापन किए जाने की मांग की। एसडीएम को ज्ञापन देने वालो मे पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया,ओमप्रकाश डोभाल, नितेश चैहान, सदीप नौटियाल, प्रदीप पंवार, अंशुल भुज्वांण, सौरभ राणा ,महाबीर विष्ट, ईश्वर चैहान आदि प्रमुख थे।
इस घटनाक्रम पर थाना बदरीनाथ मे नमाज पढने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिहं के अनुसार ईद पर नमाज पढने वाले 15 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।












