थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बधाण की श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा अपने 12वें पड़ाव सिद्धपीठ वांण गांव पहुंच गई है। इस दौरान आज यात्रा को 11वें पड़ाव मुंदोली से क्षेत्र के नंदा भक्तों ने दोपहर करीब 12 बजे अगले पड़ाव के लिए विदाई दी। इसके बाद पर्यटक स्थल लोहाजंग में एक स्वस्फूत मेले का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोग ने भाग लिया।
इसी दौरान जब नंदा देवी की उत्सव डोली लोहाजंग पहुंची तो पूरा क्षेत्र नंदा.गौरा के जयकारों से गूंज उठा करीब डेढ़ घंटे तक उत्सव डोली यहां पर निर्मित नंदा चबूतरे में विराजमान रही जहां पर पूरे पिंडर घाटी के देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
इस दौरान देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए लोगों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। करीब चार बजे नंदा यात्रा लोहाजंग से 12 वें पड़ाव वांण गांव के लिए रवाना हुई और देर सांय यात्रा अपने अंतिम आवादी वाले पड़ा वांण गांव पहुंच गई हैं।वांण गांव में भारी संख्या में देवी भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ हैं। यहां पर नंदा एवं लाटू की पूजा अर्चना के लिए श्रद्वालु आज ही पहुंच चुके हैं।











