हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत नारायणबगड़ -चोपता मोटर सड़क को पुल मरम्मत के चलते इस सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया हैं। जबकि थराली-देवाल-वांण नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग को वांण तक बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया हैं।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा एवं आरपी टम्टा ने बताया कि नारायणबगड़ -चोपता मोटर सड़क को किमी एक में पिंडर नदी पर निर्मित मोटर सड़क पर आवश्यक मरम्मत कार्य करने के लिए इस सड़क को आगामी तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। जिससे चोपता क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नंदगांव -भटियाणा मोटर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया हैं। इसके अलावा असेड़ सिमली क्षेत्र को पैदल आवागमन के लिए नारायणबगड़ पैदल झूला पुल से किया जा सकता हैं। बताया कि पुल को तीन महीने में दुरस्त करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। एई जेके टम्टा ने बताया थराली -देवाल-वांण राजमार्ग जोकि किलोमीटर 39 में वैलीब्रिज के पास बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ था,को चट्टान काट कर बड़े वाहनों के लिए खो दिया गया हैं।इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिए जाने पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट सहित तमाम अन्य जनप्रतिनिधि ने लोनिवि थराली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कुलिंग, दिदीना ,वांण आदि गांवों के ग्रामीणों को भारी लाभ मिलेगा।