औली /ज्योतिर्मठ, 08मार्च।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे आगामी 16मार्च से 29मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शनिवार को विंटर गेम्स एसोसिएशन, आईटीबीपी एवं जीएमवीएन ने स्की स्लोप का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए औली मे पर्याप्त बर्फ है, यदि चियर लिफ्ट स्टार्ट प्वाईंट पर अपेक्षा के अनुसार कम बर्फ रहती है तो रोप वे के दस नंबर टावर के समीप पर्याप्त बर्फ है जहाँ आसानी से प्रतियोगिता आयोजित हो सकती है।
स्लोप निरीक्षण के दौरान विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव राकेश रंजन विलिंगवाल, आईटीबीपी के सुनील एवं मनोज परमार, जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी, चियर लिफ्ट प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, स्थानीय स्कीयर्स विनोद सेमवाल व प्रदीप पंवार आदि मौजूद रहे।