
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बारिश के चलते 02 दिनों से सिरोबगड में बन्द पडे़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौडियाल ने मौके का मुआयना कर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को युद्व स्तर पर कार्य कर यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिले में मानसून के दृष्टिगत आपदा से निपटने के लिए लगातार काम हो रहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी समेत संबंधित विभागों को यातायात सुचारु रखने के लिए हर स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल ने बताया कि मानसून के लिहाज से सिरोबगड हमेशा से ही संवेदनशील स्थान रहा है।
बीते रोज भारी बारिश के बाद पहाड़ से मलबा एंव पत्थर सड़क पर आ गये थेए जिसके बाद से लगातार प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुुए है।राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एंव ठेकेदारों को शीर्घ.अतिशीर्घ मलबा साफ कर मार्ग को खोलने के निर्देश दिए गये हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा सड़क मार्ग को खुलवाने के लिए जेसीबी के माध्यम से कार्य शुरु कर लिया गया है।











