प्रथम नेशनल मास्टर्र्स स्पोर्ट्स के 2023 का आयोजन मास्टर स्पोर्ट्स फ़ाउंडेशन सोसाइटी इंडिया द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में दिनांक नौ जून से 11 जून तक आयोजित किया गया है दिनांक 11 जून को पहला सेमीफ़ाइनल फिफ्टी प्लस उत्तराखंड F सी वह प्रयागराज F सी UP में के मध्य खेला गया जिसमें उत्तराखंड F सी पाँच शून्य से विजयी रही दूसरा सेमीफ़ाइनल दून डाइमंड उत्तराखंड वह गुजरात टाइगर्स के मध्य खेला गया जिसमें दून डायमंड्स एक 0 से विजयी रही फोर्टी प्लस के पहले सेमीफ़ाइनल में UK मास्टर्स ब्लू ने दिल्ली संडे क्लब को एक शून्य पराजित किया है वह फोर्टी प्लस के दूसरे सेमीफ़ाइनल में हल्द्वानी वेटरन्स उत्तराखंड ने अमरावती F सी महाराष्ट्र के को एक 0 से पराजित किया है थर्टी प्लस के पहले सेमीफ़ाइनल में UK मास्टर ने वैट्रन यूनाइटेड उत्तराखंड को टाई ब्रेकर में दो एक से पराजित किया है थर्टी प्लस के दूसरे सेमीफ़ाइनल में गुरुंग F सी उत्तराखंड ने B एच M F सी दिल्ली को दो एक से पराजित किया।
फाइनल मैच 60+ उत्तराखंड और नेपाल के बीच खेला गया पेनल्टी शूटआउट के बाद सड़न डेथ में गया जिसमें
उत्तराखंड एक शून्य से
उत्तराखंड विजेता रहा और नेपाल उपविजेता टीम रहीं
60+के सबसे उम्र दराज खिलाड़ियों मैं
श्री दिनेश कुमार श्रेष्ठ )69 नेपाल
श्री केशव रंजीत 69 (नेपाल)
श्री एन के बहुगुणा 67 (उत्तराखंड)
आर एस असवाल 69 (उत्तराखंड) रहें
विजेता ट्राफी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट जो नोसेरा सैक्टर मै बॉम डिफुसल टीम मैं थे उनकी स्मृति मैं उनके पिता श्री एस एस बिष्ट द्वारा दी गई
तीरंदाजी स्पर्धा मैं / महिला और पुरुष खेलों मैं निम्न विजेता रहे
30+ नीरा सिंधिया स्वर्ण पदक राजस्थान
40+ भारती राय स्वर्ण पदक उत्तराखंड
40+महेंद्र स्वर्ण पदक महाराष्ट्र
35+संतोष गोल्ड मेडल उत्तराखंड
30+ कमल प्रित स्वर्ण पदक पंजाब
35+ कुणा कृष्णन स्वर्ण पदक तेलंगना
35+ अनुज राणा गोल्ड मेडल देहली
निशानेबाजी राइफल पुरुष और महिलाएं 60+चंद्र कला पाल स्वर्ण पदक उत्तराखंड
60+लक्ष्मण सिंह पाल स्वर्ण पदक उत्तराखंड
शमशेर बहादुर थापा (55+) स्वर्ण पदक उत्तराखंड
50 + सीमा सिंह गोल्ड एच.पी
50+विपिन बलूनी स्वर्ण पदक उत्तराखंड
40+ महेंद्र सिंह रौथन स्वर्ण पदक उत्तराखंड
30+ सोनम सिंह स्वर्ण पदक उत्तराखंड
30+अमर सिंह गोल्ड मेडल उत्तराखंड
शूटिंग स्पर्धा मैं पुरुषों और महिलाओं का प्रदर्शन इस प्रकार रहा
70+डॉ. वीरेंद्र शर्मा स्वर्ण पदक उत्तराखंड
55+ चरणजीत सिंह स्वर्ण पदक उत्तराखंड
50+ राधेश्याम सिंह स्वर्ण पदक उत्तराखंड
40+अमित कुमार धीमान स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश
40+सोना कुकरेती स्वर्ण पदक उत्तराखंड
30+ शालू तोमर गोल्ड मेडल उत्तराखंड
30+ सोनिल कुमार स्वर्ण पदक उत्तराखंड