रिपोर्टं-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी मे जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान मेला व विज्ञान प्रदर्शनी के साथ, विज्ञान मॉडल एवं साइंस क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान के अनेक मॉडलों की, प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में छात्र.छात्राओं द्वारा स्वच्छता, विभिन्न राज्यों की पारम्परिक जीवन शैली, रेन वाटर हारवैस्टिंग, नमामि गंगे, पवन ऊर्जा, ज्वालामुखी, प्रकाश संश्लेशण, सौर ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा, गोबर गैस सयंत्र, बायोडीग्रेडिबल सामग्री से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना, जल संभरण और जल संरक्षण, वैक्यूम क्लीनर, सौर मंडल, पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमाँ की गतियों की जानकारी आदि के मॉडल लगाये गये।
छात्र.छात्राओं ने अपने मॉडलो के सिद्धान्तोंएक्रियाओं एवं इनके उपयोगों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय में कक्षावार विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, लिखित ज्ञान.विज्ञान प्रतियोगिता एवं अंतर सदनीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कार्तिक भट्ट, आराध्या, ख्याति, कुशाग्र, अर्जुन सजवाण, कार्तिकेय, श्रेश्ठवर्द्धन सिंह, प्रेरना, कृतिका, प्रिन्स एवं ग्रुप, अंश एवं ग्रुप, आस्था एवं ग्रुप, देवाश एवं ग्रुप अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे। सभी कक्षाध्यापकों द्वारा अपनी अपनी कक्षाओं में लिखित विज्ञान क्विज का संपादन किया गया।
मौखिक साइंस क्विज में ए0पी0जे0 कलाम सदन प्रथमएसर सी0वी0 रमन सदन द्वितीय एवं जे0सी0 बोस सदन तृतीय स्थान पर रहे।
लिखित साइंस क्विज में कक्षा एक से मनस्वी एवं आदित्य, कक्षा दो से आराध्या नौटियाल, कक्षा तीन से ख्याति बगवाड़ी, कक्षा चार से युवराज, कक्षा पाँच से अंशुल नौटियाल, कक्षा छः से ऋषभ रावत, कक्षा सात से अदिति चौहान, कक्षा आठ से वैभवी, कक्षा नौ शिवम भण्डारी, कक्षा दस से अंश चौहान एवं राजकुमारी, कक्षा 11वीं से साहिल सजवान, कक्षा 12 वीं से आदर्श शुक्ला प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लखपत सिंह राणा ने सर सीवी रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की गधिविधियों से बच्चों के अन्दर एक वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और उन्हें अपने अन्दर की वैज्ञानिक प्रतिभा को दिखाने का मौका भी मिलता है। अभिभावक एवं उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने विज्ञान मॉडलों को देखकर कहा कि विज्ञान के प्रति उत्साही छात्र.छात्राओं को नई सृजनात्मक खोज करने के लिए अध्यापक उचित मार्गदर्शन करें।
इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण में विज्ञान की भूमिका विशय पर चर्चा.परिचर्चा करवायी गयी और कहा कि बच्चों में पर्यावरण के लिए जागरुकता के लिए बच्चों के बीच ऐसी गतिविधियां जरूरी हैं। चर्चा.परिचर्चा में विद्यालय के कई छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सांइस क्विज का संचालन पंकज पंवार एवं राहुल राणा द्वारा किया गयी। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका नागेन्द्र नेगी, प्रदीप सिंह, कविता दुमागा एवं आरके गोस्वामी द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।












