बलूनी क्लासेस की आफर- आनलाइन क्रैश कोेर्स 23 अप्रैल से
मेडिकल, पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मियों के बच्चों को मिलेगी सुविधा
देहरादून। मेडिकल और इंजीनियरिंग में उत्तर भारत के अग्रणी संस्थान बलूनी क्लासेस 23 अप्रैल से नीट और इंजीनियरिंग के लिए आॅनलाइन क्रैश कोर्स शुरू कर रहा है। संस्थान के प्रबंधन निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि क्रैश कोर्स में कोरोना के समय आवश्यक सेवा में जुटे कर्मचारियों के बच्चों को उनका संस्थान निःशुल्क आॅनलाईन क्रैश कोर्स की कोचिंग देगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम ऐसे कर्मठ योद्धाओं के बच्चों की हरसंभव मदद करें।
बलूनी क्लासेस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण नीट और जेईई की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। संस्थान ने इसके मद्देनजर आनलाइन क्रैश कोर्स की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि आनलाइन कोर्स के दौरान हमारी अनुभवी और बेहतरीन फैकल्टी परीक्षा के विभिन्न विषयों की तैयारी के साथ ही टाइम मैनेजमेंट और तनाव प्रबंधन के टिप्स भी देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से युद्ध में हमारे आवश्यक सेवाओं के लोग पूरी तरह समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। ऐसे में हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम उनके बच्चों को निशुल्क कोचिंग दें। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
गौरतलब है कि बलूनी क्लासेस सामाजिक दायित्व की भावना के तहत हर साल सुपर-50 के तहत अपने संस्थान में 50 गरीब प्रतिभावान बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की पूरे साल भर निशुल्क कोचिंग देता है। सबसे अहम बात यह है कि बलूनी क्लासेस के सुपर-50 बैच का परिणाम शत-प्रतिशत रहता है। बलूनी क्लासेस अब तक देश को सुपर-50 के माध्यम से 500 से भी अधिक डाक्टर और इंजीनियर दे चुका है।











