रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रुद्रप्रयाग से अपने घर जा रहे बुलेरो चालक सिपरी-किंगरणतोल के पास अचानक सड़क से नीचे जा गिरा। गनीमत रही की चालक सुरक्षित है।
बताया जा रहा है कि बीती रात 10 से 11 बजे के आसपास डूंगरा निवासी चालक रुद्रप्रयाग से अपने घर जा रहा था कि अचानक सिपरी-किंगरणतोक के पास पीडब्लूडी की लापरवाही के कारण पिछले दो सालों से सड़क पर बने स्लाइडिग जोन से टूटे पुस्ते के चलते गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को लिखित और मौखिक शिकायतें दीं गई, पर आजतक इस पुस्ते को ठीक नहीं किया गया। कुछ दिनों बाद बरसात शुरू होने वाली है। जिससे यहाँ पर सड़क टूटने का खतरा बना है।
सोशल मीडिया के अनुसार रात्रि को यहाँ से गुजर रहे बारातियों ने ज़ब गाड़ी को देखा, तुरन्त नीचे उतरकर वाहन के पास पहुंचे। ड्राइबर बेहोश था। उन्होंने बेहोशी की हालत में निकाला। चालक को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि शुक्र रहा कि चालक सकुशल है।












