देहरादून जिले के अंतर्गत जौनसार बावर के विभिन्न क्षेत्रों, नाडा, गडसार, लाखामंडल, पुरटाड, कथियान, कुल्हा, देवगार, त्यूणी, माख्टी, चकराता, बैराठ खाई, नागथात आदि में नेटवर्किंग की बहुत ज्यादा समस्या है। उक्त समस्या के निदान हेतु जियो नेटवर्किंग क्षेत्राधिकारी योगेंद्र पाल सिंह से मुलाकात हुई, जिसमें क्षेत्राधिकारी ने जल्द नेटवर्किंग टावरो का सर्वे करने एवं टावर लगवाने का आश्वासन दिया है।
एडवोकेट गंभीर सिंह चैहान के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने यह पत्र जियो नेटवर्क के अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि इस पूरे क्षेत्र की 80 हजार से अधिक की आबादी नेटवर्क सुविधा से वंचित है। उनकी दिक्कतों को दूर किया जाए, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।











