हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत मुन्दोली राइडर्स क्लब मन्दोली के गुरु एवं शिष्य ने नेवी हाॅफ मैराथन का प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीता कर चमोली जिले का नाम रोशन किया है।
राजधानी देहरादून में आयोजित 2 एनडी एडिशन नेवी हाॅफ मैराथन दौड़ में मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट एवं उनकी शिष्या अंजू ने भारतीय नौसेना विभाग एवं सरमंग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 10 किमी दौड़ में प्रतिभाग किया।इस दौरान में क्लब के संस्थापक कलम सिंह ने पहला एवं उनकी शिष्य अंजू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंजू जो पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुकी हैं, ने एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर दोनों विजेताओं को नेवी के अधिकारियों एवं सरगंम के पदाधिकारियों ने पदक एवं नकद धनराशि के चैक प्रदान किए। क्लब के संस्थापक कलम सिंह ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को विभिन्न प्रकार की शिक्षा व प्रशिक्षण देने के साथ ही बच्चों को दौड़ने, साइकिलिंग, आत्मरक्षा, पर्वतारोहण, संगीत, नृत्य, योग, सांस्कृतिक और पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जा रही हैं, कहा कि क्लब अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में लगातार सफलता की ऊंचाई छू रहा है।