डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। चुनाव बहिष्कार कर रहे ग्रामीण हुए मतदान करने को तैयार। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत सनगांव, सिन्धवाल गाँव और नाहीकला के ग्रामीण सड़क नही बनने से नाराज थे और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने सनगांव, सिन्धवाल गाँव, नाहीकला के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान बहिष्कार की घोषणा को खत्म / समाप्त किए जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान का महत्व बताया और उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण पर कार्यवाही गतिमान रहने के आश्वासन पर ग्रामवासी मतदान के लिए सहमत हुए। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। बैठक में उपस्थित सनगांव, सिन्धवाल गाँव एवं नाहीकलां के जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा उनकी सड़क निर्माण सम्बन्धित प्रकरण के निराकरण के लिए आश्वासन देने के उपरान्त ग्रामवासी मतदान के लिए सहमत हुए एवं उनके द्वारा भी मतदाता शपथ ली गई। बैठक में सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वीप टीम आदि अधिकारी उपस्थित थे।