रिपोर्ट: हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थराली विकासखंड के अंतर्गत बूंगा गांव के छात्र कुणाल फरस्वाण का नवोदय विद्यालय समिति की लखनऊ रीजन की ओर से राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ी को बधाई देते आने वाले समय में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ खेलने की अपेक्षा जताते हुए जिलें एवं राज्य का नाम रोशन करने की अपील की।
नवोदय विद्यालय समिति की गत दिनों 28 से 30 अगस्त तक पूर्ण महाराष्ट्र में आयोजित 31 राष्ट्रीय वालीबॉल समागम में लखनऊ रीजन की ओर से खेलते हुए कुणाल फरस्वाण का समिति की राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया गया हैं।छात्र खिलाड़ी के पिता हरपाल सिंह फरस्वाण ने बताया कि कुणाल जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं। उसका वालीबॉल के प्रति रूझान व खेल को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने उसे अपनी वालीबॉल टीम में चयनित किया और उसका चयन लखनऊ रीजन के लिए हो गया।रीजन स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उसका चुनाव समिति ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कर लिया है। बताया कि उत्तराखंड राज्य से केवल कुणाल का ही चयन हुआ हैं। कुणाल पिछले दो माह से पुणे में रहकर वॉलीबॉल के खेल में अपने को निखारता रहा और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बालबूते समिति की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहा। कुणाल के राष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर उसके प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह फरस्वाण एवं विद्यालय के खेल शिक्षक दिनेश थापा ने प्रशंता व्यक्त की है। कुणाल की इस उपलब्धि पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, थराली की प्रमुख कविता नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,थराली के भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह सोलवासी, बुंगा की क्षेपंस पूनम देवी, प्रधान प्रेमा देवी, सरपंच संजू देवी, पूर्व प्रधान भानु प्रकाश फरस्वाण, पूर्व जिपंस सुंदर लाल,सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, सचिव हरेंद्र नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, प्रेमशंकर रावत,भरत सिंह प्रेम सिंह आदि ने कुणाल को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन के कड़ी मेहनत कर राज्य का नाम रोशन करते हुए देश की मुख्य राष्ट्रीय टीम में सामिल होने का प्रयत्न करने की अपील की हैं। कुणाल के माता-पिता बूंगा गांव में ही प्राइवेट स्कूल चला कर अपनी आजीविका चलाते हैं ।