रिपोर्ट:प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ एवं केशव सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चन्द्र महंत, विशिष्ट अतिथि प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तराखंड भुवन जी, सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड विनोद रावत , संभाग निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड मुरलीधर चंदोला एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा मां शारदे की चित्र की सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांचन कर किया गया।समारोह के माध्यम से कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं के शैक्षणिक सत्र 2022-23 बोर्ड परीक्षा में प्रदेश वरीयता सूची में स्थान प्राप्त एवं 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा टेबल टेनिस खेल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यालय के खिलाड़ी अंशिका नेगी,अदिति नेगी, दीया सैनी तथा अनमोल व कोच विजय कुमार तथा बोर्ड परीक्षा 10 वीं के मेधावी छात्रों में स्नेहलता पंवार , मेघा नेगी , प्रिंसी पांडेय , निधि कपरवान, गुनगुन कुंवर, शुभम तथा बोर्ड परीक्षा 12 वीं में मेघा , सिमरन, अर्चना अदिती तिवारी, दीपंजली,प्रचिता को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विद्यालय में संचालित सेवा केंद्र तथा सरस्वती शिशु मंदिर मे शिशु वाटिका का अवलोकन करने के साथ ही विद्यालय में नवनिर्मित केशव सभागार का लोकार्पण किया।विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया व क्षेत्र में पधारने पर स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आचार्य प्रकाश पंवार के संचालन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा गढ़वाली लोक नृत्य की सुंदर झलकियां प्रस्तुत की गई।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जिक्र करते हुए छात्रों में ज्ञान के साथ संस्कार पक्ष को मजबूत करने तथा विद्या भारती शिक्षण पद्धति में पंच कोषीय शिक्षा के माध्यम से बालक के समग्र विकास की चर्चा उपस्थित मातृशक्ति से की । कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मनोज बिष्ट, सरोजनी नौटियाल,सरला नौटियाल सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे ।