रिपोर्ट:विजयपाल सिंह भण्डारी
जोशीमठ। चमोली हेंलग उर्गम मोटर मार्ग के भरकी भेंटा मोटर मार्ग के जीरो बैड के पास प्रातः 4:00 वजे के समय पर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे टाटा सुमो नंबर 07 टीवी – 0248 है।
जिसमें ड्राइवर रितेक चौहान पुत्र दिगंबर सिंह चौहान चांई के मौके पर ही मौत हो गई वहां 50 मीटर गहरी खाई में गिरी। घायलों का उपचार के लिए जोशीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है घायलों में जयदीप सिंह बेस्ट बिष्ट निवासी देवर चमोली विक्रम सिंह निवासी कुजौ मैकोट है। बताया जा रहा है कि यह वहां शराब लेकर के उर्गम की तरफ जा रहा था।











