ब्यूरो रिपोर्ट
कर्णप्रयाग। डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एनसीसी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा मिलेट्स यानि मोटे अनाज की उपयोगिता एवं इसके महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विषय विशेषज्ञ डा. इंद्रेश कुमार पांडेय सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान ने बताया कि मिलेट्स पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसके साथ ही मिलेट्स क्लाइमेट चेंज को रोकने में भी सहायक हैं। डा. हरीश बहुगुणा सहायक प्राध्यापक संस्कृत ने कहा कि मिलेट्स वर्तमान परिस्थितियों में पलायन को रोकने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक हैं। नेशनल राष्ट्रीय कैडेट कोर के सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. वाई.सी. नैनवाल ने इस अवसर पर कहा कि मिलेट्स शुगर, रक्तचाप एवं कान्सटीपेशन जैसी बीमारियों को रोकने में विशेष लाभकारी हैं । प्राचार्य ने विषय विशेषज्ञों एवं उपस्थित प्राध्यापकों का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही सूक्ष्म अंतराल में हमने मिलेट्स पर एक सफल कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसके लिए सम्पूर्ण महाविद्यालय बधाई का पात्र है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व, मुख्य रक्षा सचिव स्वर्गीय विपिन रावत को उनकी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गईl