रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
चमोली। चमोली जम्मू कश्मीर के पूंछ के राजौरी में आतंकी हमले में शहीद हुऐ नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव के मूल निवासी एवं 15 गढ़वाल राइफल्स में नायक के पद पर तैनात बीरेंद्र सिंह के परिजनों को शहीद के दाह संस्कार के लिऐ जम्मू कश्मीर ले जाया गया है।माना जा रहा है कि शहीद का शव अधिक क्षत विक्षत होने के कारण सेना के अनुरोध पर शहीद के भाई धीरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं मनमोहन सिंह सभी शहीद के भाई जम्मू कश्मीर के लिऐ रवाना हो गए हैं।शनिवार को थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिद्धवाल के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की टीम बमियाला पहुंची जहां पर टीम ने सेना के अनुरोध के संबंध में परिजनों को अवगत कराया जिस पर परिजन जम्मू कश्मीर जाने के लिए तैयार हो गये। प्रशासन ने परिजनों को गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाया जहां से दोपहर 2.40 बजे एक हेलीकॉप्टर से परिजनों को देहरादून ले जाया गया।जहां से उन्हें जम्मू कश्मीर ले जाया जायेगा।