रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। प्राणमती नदी थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क पर थराली गांव के पास प्राणमती नदी में बह गए मोटर पुल के स्थान पर तहसील प्रशासन के सहयोग से लोनिवि थराली ने लकड़ी का अस्थाई मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। जिससे इस सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया है। यातायात शुरू होने पर प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।ज्ञातव्य रहें कि 14-15 अगस्त की रात्रि को ब्रहमताल क्षेत्र में फटे बादल के बाद प्राणमती नदी ने भारी तबाही मचाई थी। इसके कारण भारी मात्रा में निजी एवं सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। नदी के जलजले में प्राणमती नदी पर डाडरबगड़-रतगांव मोटर सड़क पर बने बेलीब्रज के अलावा थराली गांव जाने वाला मोटर पुल के साथ ही एक पैदल पुल भी नदी के तेज बहाव में बह गया था।
थराली में प्राणमती नदी पर बहे पुल के स्थान पर तहसील प्रशासन, लोनिवि एवं डीडीआरफ की टीम ने नदी में लकड़ी का एक स्थाई पुल निर्मित कर उस पर यातायात संचालन शुरू कर दिया हैं। इस संबंध में थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी, लोनिवि के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि पिछले पांच दिनों से अस्थाई पुल का निर्माण कार्य संयुक्त रूप से किया जा रहा था। गुरुवार की देर सांय इस पुल पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया हैं।