रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। राज्य में फैले डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के तहत स्वास्थ्य निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य गढ़वाल डा. प्रवीण कुमार ने थराली का जायजा लेते हुए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही निदेशक ने थराली में आयुष्मान भवः कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वास्थ्य निदेशक गढ़वाल डा. प्रवीण कुमार ने कुलसारी में थराली क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं की समीक्षा करते हुए कहा कि पूरे राज्य में फैले डेंगू का प्रकोप बेहद चिंताजनक है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ ही आमजन की सहभागिता को बेहद जरूरी बताया उन्होंने आम जनता से अपने आसपास सफ पानी को अनावश्यक रूप से जमा नही होने देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सामुहिक स्वास्थ्य केंद्र थराली सहित क्षेत्र के अन्य चिकित्सालयों में डेंगू की रोकथाम के उपायों की जानकारी लेते हुए सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में सुमार आयुष्मान भवः कार्यक्रम के संचालन के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना पर सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा ताकि आमजन तक इस का अधिकाधिक लाभ मिल सके। इस दौरान निदेशक के साथ कर्णप्रयाग से डा. हरीश थपलियाल भी साथ थे। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से डा. नवनीत चौधरी, डा. मितेश मंजुल,डा.नावेद सैय्यद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.नवीन डिमरी ,सीएचओ अनम कुरैशी ,एएनएम दयावती जोशी के साथ ही क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती ने निदेशक को जरूर जानकारियां दी।