रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। नगर पंचायत थराली ने अधिवक्ता एवं समाजसेवी रमेश चंद्र थपलियाल को स्वच्छता और सेवा पखवाड़े के तहत अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। थपलियाल पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में स्वच्छता, वृक्षारोपण, वनाअग्नि सुरक्षा, बुग्याल बचाओ अभियान एवं स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत हैं। अब नगर पंचायत थराली ने स्वच्छता की उनकी पहल को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।शुक्रवार को पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त की जाने संबंधी पत्र दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की प्रति जागरूक नागरिकों को जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया हैं। थपलियाल को नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया हैं। जिम्मेदारी सौंपे जाने पर थपलियाल ने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर पंचायत द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। थपलियाल को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक प्रो.जीत राम, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती,थराली की प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,पूर्व प्रमुख सुशील रावत,थराली व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, जिपंस देवी जोशी आदि ने थपलियाल को बधाई देते हुए अपने अनुभवों का लाभ नगर पंचायत को पहुंचाने की आशा व्यक्त की।












