रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नई टाऊनशिप के विरोध में पुनः एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में किसानों ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। शनिवार की तहसील मुख्यालय पर पहुंचने किसानों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि टाऊनशिप योजना में डोईवाला के किसी भी क्षेत्र को ना जोड़ा जाए। डोईवाला किसानी क्षेत्र है और यहां कृषि योग्य भूमि है। डोईवाला का किसान टाऊनशिप योजना का विरोध करता है और नई योजना डोईवाला को दूर रखने की मांग करता है। यदि सरकार द्वारा इंटीग्रेटेड टाउनशिप का प्रस्ताव मंजूर होगा तो किसना उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस दौरान सरजीत सिंह, अजीत सिंह, अवतार सिंह, यशपाल, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।