रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला वार्ड 18 प्रेमनगर बाजार में बने ट्यूबवेल केवल शोपीस बनकर रह गया है। गौरतलब होगा कि इसी वर्ष मई माह के मध्य में ट्यूबवेल का कार्य प्रारंभ हुआ था जिसको लगे छह महीने बीत चुके हैं परंतु अभी तक ट्यूबवेल शुरू नहीं हो पाया है। जबकि इसका पूरा कार्य 90 दिन के भीतर हो जाना चाहिए था, ट्यूबवेल को अभी तक ना ही पाइपलाइन से जोड़ा और ना ही बिजली का कनेक्शन दिया गया है जिसके चलते नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाजसेवी भारत गुप्ता ने कहा बताया की ट्यूबवेल बने काफी समय हो गया है परंतु अधिकारियों की सुस्ती के चलते अभी तक ट्यूबवेल चालू नहीं हो सका है यदि जल्द ही ट्यूबवेल शुरू नहीं किया तो इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।