रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बुधवार को मिल रोड स्थित सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नेता जी के नाम से मशहूर स्व मुलायम सिंह यादव का 84वा जन्मदिवस मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।सपा नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि नेताजी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने अपने खून पसीने से समाजवादी पार्टी को खड़ा करा और गरीब मजलूम हर वर्ग हर जाति धर्म के लोगों की आवाज बने, जिस व्यक्ति पर अत्याचार हुआ उन्होंने हमेशा उसका साथ दिया।वक्ताओं ने कहा की भले ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता से दूर हो लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता उनके सपनों को साकार करने के लिए तत्पर है।श्रद्धांजलि देने वाले में सुरेंद्र सिंह राणा, अश्वनी त्यागी, हरिकिशन चौहान, शराफत सलमानी, संजय सिंह, कमलेश भारती, तजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह आदि थे।










