रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 जॉलीग्रांट और वार्ड नंबर 10 काडरवाला भानियावला में स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने 525 मीटर लंबी दो इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया। एमडीडीए द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 27 लाख रुपए है। शुक्रवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीर है विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है, मौजूदा सरकार द्वारा क्षेत्र में चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथान, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, हिमांशु राणा, जगदीश प्रसाद गैरोला, विनय कंडवाल, मनमोहन नौटियाल, मनीष यादव, गुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।