रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुगर मिल डोईवाला का वर्ष 2023–24 पेराई सत्र नवंबर माह में प्रारंभ हो गया था, कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है। कांटा सेंट्रो पर घटतौली को रोकने के लिए कंप्यूटराइज कांटे लगाए गए हैं जिससे किसानों को किसी प्रकार की भी असुविधा न हो। वही सेंट्रो से डोईवाला चीनी मिल में साफ सुथरा गन्ना सप्लाई हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछला पेराई सत्र ऐतिहासिक रहा थी, जिसने कई कीर्तिमान स्थापित किए थे।मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि शुगर मिल प्रशासन द्वारा किसानों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है जिससे डोईवाला चीनी मिल पिछले साल की अपेक्षा अच्छा बेहतर प्रदर्शन कर सके। बताया की अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशाली का नतीजा है कि नवंबर माह में ही डोईवाला चीनी मिल बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है।