रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। श्री राधे कृष्ण आंनद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए जरूरतमंद परिवार की बेटी का धुमधाम से विवाह कराया। जिसमे नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।बुधवार को सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर ट्रस्ट मे विधि विधान से कुडकावाला निवासी काजल पुत्री स्व नंदकिशोर और लखीमपुर खीरी निवासी अभितोष कुमार पुत्र सजीश कुमार का विवाह संपन्न हुआ। श्री राधे कृष्ण आंनद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने काजल के कन्यादान स्वंय करने के साथ ही विवाह का खर्च उठाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी जिस कारण घर की आर्थिक स्थिजि ठीक नही थी। ऐसे में राधे कृष्ण ट्रस्ट आगे आया और उनकी सहेता की।ट्रस्ट के अध्यक्ष आदित्यानंद महाराज नवविवाहित जोडे को आशीर्वाद देते हुए कहा की सभी को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।इस अवसर पर व्यापारी राकेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, राजवीर खत्री, बॉबी शर्मा, मीनू शुक्ला, अमित थपलियाल, अनूप उनियाल, उदय पाल, नीलम गोयल, प्रिंस, रूपाली, दीपचंद, नीरज गुप्ता, रेखा, अंजलि, आदि शामिल थे।












