रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विकसित भारत सकल्प यात्रा कार्यकम के तहत नगर पालिका द्वारा डोईवाला ब्लॉक सभागार और जौलीग्रांट पंचायत घर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को शिविर में समस्त सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।कार्यकम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास योजना की चाबी और नि शुल्क उज्जवला गैस के साथ ही महिलाधात्री को महालक्ष्मी किट भी भेंट की। शिविर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उससे जनज न में पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रा तक पहुंचाने का संकल्प लिया। चूल्हे व कनेक्शन दिए गये। ने भी प्रतिभाग किया और विभिन्न स्टॉल से विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की विकसित भारत सकल्प यात्रा का मतलब है पीएम मोदी की पूरी गारटी। बताया की यात्रा के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारी गाव गाव जाकर लोगों तक केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दे दे रहे है। जिससे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थी तक समय से पहुंच सके।जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट ने कहा की लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए पीएम की गारंटी वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली गली में जा रही है। बताया की यात्रा के बाद देश में लगभग एक लाख नए लाभार्थियों ने उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किए है और 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी बनाए है।इस मौके पर उत्तम सिह नेगी, राजेंद्र व्यास, रतन सिंह, एनएस नयाल, नरेद्र नेगी, सौरम थपलियाल, विनय कडवाल, नगीना रानी गिरिराज चौहान विक्रम नेगी, अमित कुमार अवतार सैनी, अश्वनी गुप्ता रविद्र बेलवाल, मुदीप बजाज, ईश्वर अग्रवाल, आश सेमवाल आदि थे।












