रिपोर्ट:विनोद कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, डॉ धन सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान की उपस्थिति में विशेष पूंजीगत निवेश राज्य सेक्टर व्यवस्था के अंतर्गत, सूचना तकनीकी प्रयोगशाला (आईसीटी लैब) 50 सीटर कंप्यूटर लैब पूर्ण रूप से फर्निश्ड एवं पुरुष छात्रावास (समस्त छात्रों के लिए) 51 बेडेड पूर्ण रूप से फर्निश्ड, स्वीकृत लागत रुपए 666.60 लाख का आज भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। यह योजना अक्टूबर 2024 में पूर्ण हो जाएगी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अरविंद अवस्थी द्वारा किया गया एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम योग विज्ञान विभाग के आचार्य अनुज जोशी द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक द्वारा मंत्री को महाविद्यालय से संबंधित समस्याएं एवं उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही महाविद्यालय को भविष्य में डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में बनाने की अपनी योजना से भी अवगत कराया।मुख्य अतिथि मंत्री द्वारा समस्त छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग को उच्च शिक्षा संबंधी विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया, साथ ही कैबिनेट में पास उच्च शिक्षा संबंधी प्रस्तावों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। माननीय मंत्री जी ने छात्र संघ अध्यक्ष आशिष बिष्ट एवं पदाधिकारी गणों से भी महाविद्यालय संबंधी कमियां एवं निराकरण पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने विषय सीट बढ़ाने एवं खाली पड़े पदों पर शिक्षक व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक, प्राचार्य एवं प्राध्यापक वर्ग को आगामी माह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने हेतु अपना विचार व्यक्त किया, जिसमें महाविद्यालय संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए रोड मैप बनाने पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ राखी डिमरी, मुख्य शास्ता डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आर पी बडोनी, पूजा राठौर, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ अमित कुमार गुप्ता, डॉ के के बंगवाल, कर्मचारी वर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन, अशोक कंडारी, राजेश वर्मा, सोनी डिमरी, शीतल, दीपक आदि उपस्थित रहे।