रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रानीपोखरी ग्रांट की बड़कोट ग्राम सभा में देर रात हाथी की दस्तक से ग्रामीण परेशान। बड़कोट वन रेंज अंतर्गत दुजियावाला गांव में शुक्रवार अर्धरात्रि में हाथी ने जमकर मचाया उत्पाथ।हाथी की चहलकदमी से ग्रामीण उठ गए और उससे जंगल की तरफ भगा दिया। हालांकि, तब तक हाथी ने ग्रामीणों की फसल को काफी हानि पहुंचा दी थी।ग्रामीण राजाराम जोशी ने बताया की जब लोगो ने मिलकर हाथी को भगाने का प्रयास किया तो वह तमाम खेतों और रास्तों पर लगी तारबाड़ को क्षतिग्रस्त कर गया। इसके अलावा एक मकान का दरवाजा भी हिला दिया।ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर और हल्ला करके हाथी को अपने खेतों से बाहर किया। बताया की यह वही हाथी है जिसने कुछ समय पहले विभिन्न क्षेत्रों में बाउंड्री वॉल को नुकसान पहुंचाया था।वन क्षेत्राधिकार धीरज रावत ने कहा की रात के समय हाथी के आने की सूचना पर विभाग की टीम द्वारा गांव में गस्त किया जाता है। बताया की ग्रामीणों के हाथी द्वारा हुए नुकसान का मुआवजा ग्रामीणों को मिल जाएगी।