रिपोर्ट:अरविंद सिंह
त्यूणी। 5 जनवरी माह के पहले शुक्रवार को त्यूनी पीएससी में अल्ट्रासाउंड मरीजों की भरमार लगी,बाहर से डॉक्टर की टीम भी आई, मरीजों के पर्चे भी बनाए जा रहे थे,तब समय आया महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने का,परंतु यह क्या मशीन तो चल ही नहीं रही है, अल्ट्रासाउंड मशीन तो खराब है। इसी कड़ी में फिर अल्ट्रासाउंड मशीन के टेक्निकल इंजीनियर को फोन किया गया उनसे वीडियो कॉल में बात करी गई। लेकिन उसके बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पाई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के एस चौहान अपने टीम के साथ त्यूनी पीएससी समय से पहुंच गए थे। मरीज भी आए थे लेकिन एक भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। डॉ के एस चौहान एवं उनके टीम ने मरीजों की अपने स्तर से जांच करी। अस्पताल के कर्मचारियों ने सभी अल्ट्रासाउंड पेशेंट के फोन नंबर लिए एवं कहां की जैसे ही टेक्निकल टीम आकर अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कर देती है सबको फोन करके या मैसेज करके खबर कर दी जाएगी एवं जल्द से जल्द सभी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। उपस्थित डॉक्टर ने कहा की मशीन में कोई सॉफ्टवेयर से संबंधित दिक्कत आई है।डॉक्टर के एस चौहान की टीम के साथ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सिंह राणा भी मौजूद रहे। जिनके द्वारा करीब 50 हड्डी रोग के मरीज देखे गए। लगभग 15 लोगों का एक्स-रे भी कराया गया। आपको बता दें की त्यूणी पीएससी में कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से यह मशीन शिफ्ट करी गई थी। डॉ के एस चौहान एवं डॉक्टर अरविंद सिंह राणा ने कहा वे दोनों ही जौनसार बावर के रहने वाले हैं। इसलिए उन्होंने पीएससी, में पहले शुक्रवार को जो अल्ट्रासाउंड होते हैं उसके लिए अपनी ड्यूटी यहां लगवाई थी ताकि वह अपने क्षेत्र के मरीजों का अच्छे से उपचार कर सके। लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन ना चलने के कारण उनके हाथ भी निराशा ही लगी। डॉ नरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन का