रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला उप जिलाधिकारी एवं नगर पालिका की प्रशासक अपर्णा ढौंडियाल ने एमआरएफ सेंटर और लिगसी वेस्ट निस्तारण स्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार को नगर के केशवपुरी स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पहुंची एसडीएम ने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर और लिगसी वेस्ट निस्तारण स्थल का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर पालिका डोईवाला के सभी 20 वार्डों से डोर टू डोर वेस्ट को इकट्ठा करके एमआरएफ सेंटर में लाया जाता है। जहां उसे बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल वेस्ट में पृथक किया जाता है जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है। बताया की एमआरएफ सेंटर द्वारा वेस्ट की मात्रा को कम करने के साथ ही आय भी पैदा की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन औसतन 25 से 30 टन वेस्ट एकत्रित किया जाता है।