रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित की गई। जिसमें किसानों की समस्याओं पर विचार कर आंदोलन की रणनीति बनाई। जिसके बाद माजरी व फतेहपुर में लगने वाले स्टोन क्रेशर का विरोध कर एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन दिया।संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा यदि सरकार शीघ्र ही 500 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं करती तो संयुक्त किसान मोर्चा सचिवालय कूच कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के हितों की रक्षा की खातिर पूरे देश में संविधान बचाओ, देश बचाओ नारे के साथ ट्रैक्टर रैली व गोष्ठी का आयोजन करेगा।संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह व मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि माजरी एवं फतेहपुर आबादी क्षेत्र है जहा स्टोन क्रेशर लगाने पर ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की स्टोन क्रेशर से ध्वनि व डस्ट का प्रदूषण होता है।अखिल भारतीय किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आम जनता के साथ-साथ किसान भी परेशान है। किसान नेता उम्मीद बोरा व जाहिद अंजुम ने संबोधित करते हुए कहा की यदि किसानों के मुद्दों पर सरकार शीघ्र कोई फैसला नहीं लेती तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।उन्होंने कहा की सरकार अगर जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं करती तो संयुक्त किसान मोर्चा शीघ्र ही सचिवालय पर ट्रैक्टर रैली कर सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगा।बैठक के पश्चात संयुक्त किसान मोर्चा ने माजरी ग्रांट एवं फतेहपुर में लगने वाले स्टोन क्रेशर के विरोध में और स्थानीय जनता के हितों की खातिर उप जिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन प्रेषित कर लगने वाले स्टोन क्रशर की अनुमति को वापस लिए जाने की मांग की।मोर्चा ने मांग की कि यदि स्टोन क्रेशर को माजरी ग्रांट व फतेहपुर में लगाया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में मोहित उनियाल, शाकिर हुसैन, मुहम्मद आरिफ, अनूप पाल, सरजीत सिंह, हरबंस सिंह, बलबीर सिंह, गुरचरण सिंह, राजेश सैनी, करनैल सिंह आदि लोग थे।