रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज से सटे सिमलास ग्रांट में जंगली हाथियों ने कई बीघा गन्ने की फसल रौंद कर नष्ट कर दी। डोईवाला विकासखंड की सिमलास ग्रांट ने जंगली जानवरों का आतंक जारी है। हाथियों के झुंड ने किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा। बुधवार रात्रि को भी हाथियों के झुंड ने झडौद में बिशममर सिंह, राजकुमार पाल, अनूप पाल, सतीश पाल, कश्मीरा सिंह, गीता देवी आदि के गन्ने की खेती को खाकर नष्ट कर दिया। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया की वन विभाग द्वारा आधी अधूरी खाई खोदी गई है, जिस कारण जानवर आसानी से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से रात्रि ड्यूटी और सचेत होकर निभाने एवं फेंसिंग की उचित व्यवस्था करने की मांग की।