रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। 24 अक्टूबर को विजयदशमी के दृष्टिगत नगर पालिका की टीम ने केशवपूरी, राजीवनगर मे दशहरा मेला ग्राउंड और उसके आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि दशहरे पर्व को देखते हुए नगर पालिका द्वारा मेला स्थल पर साफ सफाई की गई। कहा की इसके अलावा वहां प्रकाश, पेयजल व सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम होंगे। ईओ उत्तम नेगी ने बताया की जिन स्थान से जुलूस निकलेंगे और लोग मेला स्थल तक पहुंचेंगे, वहा पर लगी स्ट्रीट लाइट को चेक किया जाएगा और यदि कोई लाइट खराब होगी तो उसे तत्काल से बदलने के निर्देश है। वहीं, मेला स्थल के मैदान को समतलीकरण किया जा रहा है और जुलूस मार्ग की विशेष सफाई कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर सफाई सुपरवाइजर सचिन रावत, नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सूरज, अर्जुन, सोनू, रानी, सीमा, शैला आदि मौजूद रहे।