रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और देहरादून पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न व शोषण के विरोध में परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्याय कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के आहवान पर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बहिष्कार किया। परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की और कहा की यदि शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं हुई तो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।सचिव मनोहर सैनी ने बताया की देहरादून पुलिस द्वारा अधिवक्ता समाज का शोषण एंव उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया की रजिस्ट्री व भूमि घोटाले में केवल अधिवक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।इस दौरान अध्यक्ष फूल सिंह लोधी, मनीष धीमान, साखिर हुसैन, सुशील, आदि थे।