रिपोर्ट:कमल बिष्ट।
कोटद्वार। गेप्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में शिवपुर कोटद्वार में भाई बहिन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को बड़ी सादगी एवं सौहार्द से मनाया गया।इस अवसर पर मनमोहन काला ने कहा कि गेप्स पूर्व के वर्षों में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आया है। श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन पर्व का अपना एक सामाजिक महत्व है जो समाज में सद्भाव एवम् सामंजस्य को बनाए रखने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है इस पर्व पर जहां एक तरफ बहिने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवम समृद्धि की कामना करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहिनों की रक्षा के लिए हर पल तत्पर मिलते हैं।
अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने महा भारत से जुड़ीं एक कहानी का दृष्टांत देते हुए कहा कि एक बार भगवान श्री कृष्ण की अंगुली सुदर्शन चक्र से कट गई थी तो द्रोपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर भगवान श्रीकृष्ण की अंगुली को बांध कर खून के बहाव को रोका था तो भगवान श्री कृष्ण ने भी द्रोपदी की रक्षा का वचन दिया था जिसे उन्होंने हस्तिनापुर के शाही दरबार में जब दुर्योधन द्रोपदी को अपमानित कर रहा था तो बखूबी निभाया। तो वहीं जगत सिंह नेगी ने इसे राजा बलि एवं बावन भगवान से जुड़ी कहानी का प्रसंग सुनाया । इस अवसर पर गेप्स की सहमंत्री श्रीमती मीनाक्षी बड़थ्वाल ने अपने संगठन के सभी भाइयों की आरती उतारकर उनका तिलक कर उनके करों में राखी बांध कर दीर्घायु की कामना की एवम् सभी का मुंह मीठा किया । इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री एन एस नेगी जी ने अपनी बहिनों की रक्षा में कोर कसर न छोड़ने का संकल्प लिया। मातृ शोक के कारण संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे उन्होंने दूर भाष पर ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के सभी स्वयं सेवकों को भाई बहिन के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समाज में प्रेम, स्नेह एवम् सौहार्द पूर्ण वातावरण में संलग्न सभी स्वयं सेवकों को बधाई दी एवं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंजीनियर जे.एस.नेगी ने किया।इस अवसर पर दिनेश चौधरी, मनमोहन काला, इंजीनियर जगत सिंह नेगी, एन.एस. नेगी, आर.के. ममगाईं, एस.पी. डोबरियाल, मीनाक्षी बडथ्वाल, श्रीमती नीरजा गौड़, श्रीमती रेखा ध्यानी, डॉ० सी.एम. बड़थ्वाल के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।











