रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। आज दिनांक 02 जनवरी 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संचालित स्ववित्त पोषित बीएड विभाग के तत्वाधान में बीएड द्वितीय वर्ष का दो दिवसीय योगा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। भारत स्वाभिमान योग संस्थान से आमंत्रित अमित सजवान एवं जितेन्द्र काला द्वारा बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को योग कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अभिषेक गोयल, विभागाध्यक्ष डॉ० हरीश प्रजापति व डॉ० संदीप किमोठी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा आदि मौजूद रहे।