रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल की ओर से पदमपुर कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०/ प्रोफेसर सोहनपाल सुमनाक्षर जी की 84 वां जन्मदिन पांचवा दलित साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के मंडलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदय पुरुष ने व संचालन पार्षद वार्ड नं.37 सुखपाल शाह ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्माननित समाजसेवी 93 वर्षीय वयोवृद्ध चक्रधर शर्मा कमलेश ने कहा कि डॉ० सुमनाक्षर जी सामाजिक ताने बाने के समतलीकरण के लिए दशकों से कार्य कर रहे हैं, जिससे समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। विशिष्ट अतिथि शूरबीर खेतवाल ने कहा कि डॉ० सुमनाक्षर द्वारा मुझे भी डॉ० अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2018 से सम्माननित किया गया था। डॉ० सुमनाक्षर की सरलता, सादगी, सहजता व आदरभाव जैसे गुण अकादमी को एक सूत्र में पिरोये हुए हैं।सभा में उपस्थित साहित्यकारों, शिक्षाविदों, समाज सेवियों, पत्रकारों ,उद्योगपतियों व समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा डॉ० सुमनाक्षर जी को उनकी 84 वीं जयंती पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई व उनके सुखद भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। बैठक में सुदीप बौंठियाल, ओमप्रकाश आर्य, अजय नेगी, भारत सिंह,कुसुमलता आर्य, पूर्व प्रधान सुनीता देवी व शशिकांत आदि मौजूद रहे।