रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार व आस्था सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है।तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक मा0 राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि में रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की निश्चित तौर पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनने में बहुत मदद मिलेगी और वे स्वलंभी बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। कहा कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के प्रति जागरूक करें, जिससे स्वरोजगार स्थापित कर उनकी आर्थिकी भी मजबूत बन सकेगी।