रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आमजनमानस को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।वही आज जनपद पुलिस के चुनाव सम्बन्धी नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा संयुक्त रूप से अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सौड़ी में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों तथा आमजनमानस से आचार संहिता का पालन करने तथा निर्भीक होकर किसी भी धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुक किया गया। जनपद पुलिस के स्तर से मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निवारक कार्यवाही की जा रही है।आयोजित हुए फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान,चौकी प्रभारी तिलवाड़ा मंजुल रावत सहित पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।