रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा बोरा दुर्गाधार के निवासी हवलदार कमल चंद टम्टा जोकि ITBP गौचर में ड्यूटी पर तैनात थे,और दो दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आये थे, जानकारी के अनुसार उनकी घर पर अचानक तबियत खराब हुई जिन्हें परिजन अस्पताल ले गए,जहाँ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से इनकी मृत्यु हो गई।आज आईटीबीपी के अधिकारी एंव जवानों द्वारा हवलदार कमल चन्द को उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भी अपने सैन्य जवान को नम आंखों दे अंतिम विदाई दी। वहीं कमल चन्द टम्टा(50 वर्ष) अपने पीछे पत्नी,और चार बेटियां,दो बेटो को छोड़ गए,परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, सैन्य सम्मान के अवसर पर,पूर्व डीवाईएसपी पीएचक्यु बीएल टम्टा,पूर्व एसआई सूरज लाल,टम्टा,देवचंद् लाल,टम्टा,आर्मी सेवानिवृत् रघुबीर लाल टम्टा,मानेंद्र कुमार,जगदीश लाल टम्टा, आइटी बीपी के अधिकारी,जवान सहित समस्त क्षेत्र वासी,ग्रांम वासी उपस्थित रहे,