रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष मात्र 23 दिनों की यात्रा के दौरान 6,07729 तीर्थ यात्रीयो ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है। बताते चलें कि 10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए थे, तब से लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ धाम पहुंच रही है,साथ ही अत्यधिक भीड़ के आने से कुछ जगहों पर यातायात ज्यादा होने से जाम जैसी स्थिति का भी प्रशासन को सामना करना पड़ा,मगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमों द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं बनाई गई है जिससे सभी तीर्थ यात्री सकुशल यात्रा कर रहे हैं। वही आज शनिवार 01जून 2024 को शाम सात बजे तक धाम में, 12786पुरूषों तथा 5864 महिलाओं एवं 286 बच्चो के साथ ही विदेशी पुरूष 01,विदेशी 02 महिलाओ सहित कुल 18939 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।