डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड द्वारा 01 जून से 15 जून तक के विधिक अधिकारो से अवगत कराने व महिलाओं व बालकों से सम्बन्धित अपराधो की रोक-थाम के लिए थाना क्षेत्र मे स्थित पंचायतघर, ग्रामीण क्षेत्र, शहर के विद्यालयों, महाविद्यालय आदि पर जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। बृहस्पतिवार को डोईवाला पुलिस द्वारा लालतप्पड़ औघोगिक क्षेत्र मे स्थित मोचिको शूज कम्पनी मे कार्यरत् महिलाओ के साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें महिलाओं व बालको से संबंधित अपराध की रोकथाम तथा उनके अधिकारों की जानकारी दी और जागरूक किया। कार्यक्रम में करीब 50-60 महिलाओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओ को महिला अपराधो के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओ को इस संदर्भ मे उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इसके अलावा महिलाओ को गौरा एप्प के सम्बन्ध मे एप्प के संचालन जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की जागरूकता कार्यक्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर रूप से अन्य शैक्षिक, व्यापारिक संस्थान व ग्राम सभा, मौहल्लो आदि मे प्रचलित रहेगा।












