डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियो और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारियो ने उच्च शिक्षा मंत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम तथा स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय में सभी विषयों की कक्षाएं संचालित करवाने की मांग की। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया महाविद्यालय में अध्ययनरत कई छात्र छात्राएं ऐसे है जिन्हें महाविद्यालय से बीएससी, बीकॉम संकायों से ग्रेजुएशन करने के पश्चात एमएससी तथा एमकॉम करने के लिए मजबूरन देहरादून या ऋषिकेश के महाविद्यालयों की ओर जाना पड़ता है। जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है इससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई एमएससी तथा एमकॉम के इच्छुक छात्र छात्राओं को मजबूरन महाविद्यालय से एमए करना पड़ता है। महाविद्यालय की पिछले काफी समय से यह मांग रही है कि महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम तथा कला संकाय में अन्य पीजी विषयों की कक्षाएं शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा की यदि मांग पूरी नहीं हुई तो महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में विश्विद्यालय प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, पूर्व महासचिव ललित पंत, प्रशांत डोभाल, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।