डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। दुधली क्षेत्र के लोगों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल से लगाई सुसवा नदी में चैनेलाइजिंग करवाने की गुहार। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय डोईवाला में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश कमिटी सदस्य गौरव सिंह ने बताया की पिछले दिनो सिंचाई विभाग द्वारा लगभग चार दिनों के लिए सुस्वा नदी में चैनलाईजेशन का कार्य किया जा रहा था परंतु यह कार्य यह कहकर बन्द कर दिया गया की धन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा की यदि मोहम्मद पुर, बड़कली, खट्टापानी आदि गांव में नदी में चैनलाईजेशन नहीं की गई तो क्षेत्र वासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा की सिंचाई विभाग को निर्देशित किए जाए कि यह कार्य दोबारा शुरू हो। साथ ही त्यागी फार्म से गुर्जर बस्ती तक भी चैनलाईजेशन कराया जाए। ज्ञापन देने वालो में पद्म सिंह, हिमांशु जोशी, रोहन, आदि शामिल थे।