रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। बरसात में पिंडर घाटी की सड़कों को अधिकाधिक यातायात के लिए खोल रखने के लिए निर्माण खंड लोनिवि थराली ने पूरी तरह से कमर कस ली हैं। इसके तहत विभाग ने वृहद कार्य योजना तैयार कर ली है। प्रति वर्ष बरसात में पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकास खंडों में सामान्य यातायात को सुचारू रूप से संचालित करना लोनिवि थराली के लिए एक चुनौती बनी रहती हैं। वैसे लोनिवि के अलावा आरडब्लूडी के पीएमजीएसवाई डीविजन कार्णप्रयाग एवं एनपीसीसी के पास भी रखरखाव की जिम्मेदारी है किन्तु 75 फीसदी से अधिक की जिम्मेदारी लोनिवि थराली के पास हैं वर्तमान में इस डीविजन के पास पौने पांच सौ किलोमीटर सड़कों के रखरखाव एवं उन पर यातायात संचालन की जिम्मेदारी है। बरसात को देखते हुए विभाग ने फूलप्रूफ तैयारी कर ली हैं।लोनिवि थराली अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि बरसात को देखते हुए विभाग ने तीन ब्लाकों में तीन जेसीबी मशीनों को तैनात कर दिया हैं। इसके अलावा दो विभागीय जेसीबी मशीनों को भी हर समय तैयार रखा गया हैं। इसके अलावा विभागीय सड़कों के आसपास सड़कों के नवनिर्माण में लगी कंपनियों एवं ठेकेदारों से भी संपर्क कायम किया गया है कि मैन सड़कों के बंद होने पर उनका सहयोग लिया जा सके। इसके अलावा सड़कों को कम क्षति पहुचने पर सड़कों को यातायात के लिए खोलने के लिए मजदूरों को भी लगाया जाएगा। विभाग का प्रयास रहेगा कि सड़कें बरसात में कम-से-कम अवरूद्ध हो और नागरिकों को परेशानी नही उठानी पड़े। बुधवार की देर रात हुई तेज बारिश के कारण पिंडर घाटी की आधे दर्जन से अधिक सड़कों पर मलुवा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गई हैं। हालांकि लोनिवि थराली ने जेसीबी मशीनों एवं मजदूरों की मदद से कुछ मोटर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों मोटर सड़कों में मलुवा आने के कारण सामान्य यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि थराली -देवाल-वांण नंदा देवी राजजात राजमार्ग पर देवाल से आगे कई स्थानों पर मलुवा आने के कारण यातायात प्रभावित हुआ हैं, मशीनों की मदद से इस मार्ग को दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया गया हैं।इसी तरह देवाल -खेता मार्ग पर किमी 16 भूस्खलन प्रभावित सुयालकोट में भारी मात्रा में मलुवा आया है इसके अलावा इस सड़क पर कई अन्य स्थानों पर मलुवा आ गया है सड़क को खोलें जाने के प्रयास जारी हैं। देवाल के ही कुनार बैंड -घेस, नारायणबगड़ -किमोली, नारायणबगड़ -कौब,डुग्री -रतगांव आदि सड़कों पर भी मलुवा आने से यातायात प्रभावित रहा,सभी बंद सड़कों को यातायात के लिए खोले जाने के प्रयास जारी हैं। बुधवार की रात हुई भारी बारिश के बाद पिंडर एवं कैल नदियों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया हैं। गुरुवार को भी पूरे दिन रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे नदियों का जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं।